26.2 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के दो घंटे बाद कालीकट हवाई अड्डे लौटा

Newsविमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के दो घंटे बाद कालीकट हवाई अड्डे लौटा

मलप्पुरम (केरल), 23 जुलाई (भाषा) केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोहा जा रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान बुधवार को किसी तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के दो घंटे बाद लौट आया।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान संख्या IX 375 ने सुबह नौ बजकर सात मिनट पर कालीकट से उड़ान भरी थी लेकिन वह दो घंटे बाद यानी अपराह्न 11 बजकर 12 मिनट पर उसी हवाई अड्डे पर लौट आई। इस विमान में पायलट और चालक दल सहित 188 लोग सवार थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान के केबिन एसी में कुछ तकनीकी समस्या थी। विमान को किसी आपात स्थिति के कारण नहीं उतारा गया।’’

उन्होंने बताया कि यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है। उन्होंने कहा कि या तो तकनीकी समस्या को दूर किया जाएगा या यात्रियों के लिए किसी अन्य विमान की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे अपने गंतव्य पहुंच सकें।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को ‘‘एहतियातन उतारा’’ गया और यात्रियों के लिए दोपहर डेढ़ बजे तक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘तब तक यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर भोजन और पानी जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।’’

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles