23.1 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू की

Newsनिर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू की

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन आरंभ कर दिया है।

आयोग ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों की सूची को अंतिम रूप दे रहा है।

आयोग ने कहा, “तैयारियां पूरी होने के बाद, जल्द से जल्द उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।”

जगदीप धनखड़ ने सोमवार को एक आश्चर्यजनक कदम के तहत स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

उनका कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 को समाप्त होना था।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles