23.9 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

इंग्लैंड महिला यूरो टूर्नामेंट के फाइनल में

Newsइंग्लैंड महिला यूरो टूर्नामेंट के फाइनल में

जिनेवा, 23 जुलाई (एपी) गत विजेता इंग्लैंड ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद शानदार वापसी करते हुए इटली को 2-1 से पराजित करके महिला यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2025) के फाइनल में प्रवेश किया।

जब इटली की जीत सुनिश्चित लग रही थी तब मैच का पासा एकदम से पलट गया और इंग्लैंड फाइनल में पहुंचने में सफल रहा जहां उसका सामना जर्मनी और स्पेन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

इटली ने बारबरा बोनसी के 33वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त हासिल की जिसे उसने निर्धारित समय के खेल के अंतिम क्षणों तक बरकरार रखा था।

इटली जब जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था तब दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के छठे मिनट में मिशेल अग्येमंग ने गोल करके इंग्लैंड को बराबरी दिला दी। इससे मैच अतिरिक्त समय तक खिंच गया।

इसके बाद जब लग रहा था कि मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट में होगा तब इंग्लैंड ने 119वें मिनट में क्लो केली के गोल से जीत हासिल कर ली। इटली के खिलाड़ी इस हार के बाद अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सकी और उनके आंसू निकल आए।

एपी

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles