23.1 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

हिमाचल प्रदेश में कई स्कूलों को बम की धमकी वाला संदेश मिला

Newsहिमाचल प्रदेश में कई स्कूलों को बम की धमकी वाला संदेश मिला

शिमला, 23 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कई स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाद में ये धमकियां अफवाह निकलीं।

पुलिस ने बताया कि धमकियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस की कई टीम बम निरोधक दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंचीं।

खबर फैलते ही घबराए अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में पूछताछ करने के लिए स्कूलों को फोन किया और अपने अपने बच्चों को लेने पहुंचे। कुछ स्कूलों में छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी स्कूलों के परिसरों की गहन तलाशी ली गई और बम निरोधक दस्तों की टीम ने गहनता से निरीक्षण किया। हालांकि, जांच में कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला।

ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस उन अन्य राज्यों के अपने समकक्षों के साथ भी समन्वय कर रही है, जहां के स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं।

उत्तर प्रदेश के आगरा में दो निजी स्कूलों को भी बुधवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले।

इससे पहले, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय परिसर, उपायुक्तों के कार्यालयों और राज्य सचिवालय को बम की धमकियां मिली थीं, लेकिन ये सभी अफवाह निकलीं।

भाषा

सुरभि नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles