फिरोजाबाद (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार की सुबह एक प्रशिक्षु कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कांस्टेबल की पहचान गाजियाबाद के रनहे वाले तरुण कुमार (29) के रूप में हुई है। वह सुबह परेड के बाद पुलिस लाइन स्थित आवास पर आया था, जिसकी कुछ देर बाद उसके छत से गिरने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में छत से गिरकर मृत्यु होने की बात सामने आई है।
उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना भेज दी गई है, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अन्य बिंदुओं की भी जांच की जाएगी।
भाषा सं राजेंद्र नरेश रंजन
रंजन