चेन्नई, 23 जुलाई (भाषा) पट्टरली मक्कल काच्चि (पीएमके) के नेता डॉ. अंबुमणि रामदास ने बुधवार को अपने राज्यव्यापी दौरे ‘तमिलनाडु जन अधिकार पुनर्प्राप्ति यात्रा’ का लोगो जारी किया।
पार्टी पर नियंत्रण को लेकर अपने पिता और पीएमके संस्थापक डॉ. एस रामदास के साथ मतभेदों के बावजूद, अंबुमणि ने राज्यव्यापी दौरे की योजना की घोषणा की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लोगो जारी किया।
उनका सौ दिवसीय कार्यक्रम 25 जुलाई को पड़ोसी चेंगलपट्टू जिले के थिरुपुरुर में शुरू होगा और एक नवंबर को धर्मपुरी में समाप्त होगा।
उन्होंने ‘तमिलनाडु जन अधिकार पुनर्प्राप्ति यात्रा’ की घोषणा की। अंबुमणि ने दावा किया कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में उनके अधिकारों को वापस दिलाने के लिए जागरुकता पैदा करना है, जो कथित ‘कुशासन’ के कारण उनसे छिन गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं तमिलनाडु के लोगों के सभी अधिकारों को बहाल करने और उनके लिए सुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ ‘तमिलनाडु जन अधिकार पुनर्प्राप्ति यात्रा’ शुरू करना चाहता हूं।’
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश