26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

अनुराग कश्यप भारतीय फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़’ में बतौर प्रस्तोता जुड़े

Newsअनुराग कश्यप भारतीय फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़' में बतौर प्रस्तोता जुड़े

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा)फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ से बतौर प्रस्तोता जुड़े हैं। यह फिल्म 82वें वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी।

बतौर निर्देशक अनुपर्णा रॉय द्वारा निर्देशित यह फिल्म एकमात्र भारतीय फिल्म है जिसका विश्व प्रीमियर इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में होगा। यह समारोह इस वर्ष 27 अगस्त से छह सितंबर तक इटली के वेनिस लिडो में आयोजित होगा।

‘‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’’ मुंबई में दो प्रवासी महिलाओं के बीच धीरे-धीरे विकसित होते संबधों पर आधारित फिल्म है। इसे ‘ओरिजोंटी सेक्शन’ में प्रदर्शित किया जाएगा। यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जहां उन फिल्मों को केंद्र में रखा जाता है जो सिनेमा में नई प्रवृत्तियों को दर्शाती हैं और जिनमें पहली फिल्में, युवा प्रतिभाएं, स्वतंत्र फिल्में तथा कम चर्चित सिनेमा पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

फिल्म में नाज शेख और सुमी बघेल ने भूमिकाएं निभाई हैं जबकि बिभांशु राय, रोमिल मोदी और रंजन सिंह इसके निर्माता हैं।

कश्यप ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने हमेशा नई प्रतिभाओं का समर्थन करने में विश्वास रखता हूं, खासकर उन लोगों के समर्थन में, जो कुछ अलग कहना चाहते हैं, अपने विचारों और विश्वासों से स्थापित मानदंडों को चुनौती देना चाहते हैं।’’

फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘रंजन और मैं पिछले कई वर्षों से ऐसी कई फिल्मों से जुड़े रहे हैं और ऐसी नई प्रतिभाओं को लगातार सामने आते देखना अद्भुत है। अनुपर्णा निश्चित रूप से ऐसी ही एक आवाज हैं और हमें उनकी पहली फीचर फिल्म का समर्थन करने पर गर्व और खुशी है।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles