23.1 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

पंजाब के होशियारपुर में झड़प में दो पुलिसकर्मी और दो ग्रामीण घायल

Newsपंजाब के होशियारपुर में झड़प में दो पुलिसकर्मी और दो ग्रामीण घायल

होशियारपुर, 23 जुलाई (भाषा) पंजाब के होशियारपुर के दसूया उप-मंडल में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। दो ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) (जांच) डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात बुधू बरकत गांव में हुई जब दसूया पुलिस को मादक पदार्थ से संबंधित एक शिकायत मिली।

शिकायत मिलने के बाद सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सरबजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने गांव में छापा मारा।

पुलिस ने कहा कि जब उन्होंने ग्रामीणों से जांच में सहयोग करने के लिए कहा तो उनकी कथित तौर पर ग्रामीणों के साथ बहस शुरू हो गई जो जल्द झड़प में बदल गई।

कुमार ने कहा, ‘‘झड़प के दौरान एएसआई सरबजीत सिंह और एक हेड कांस्टेबल घायल हो गए। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ ग्रामीण कथित तौर पर शराब के नशे में थे।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं जिससे दो ग्रामीण – भूपिंदर सिंह और निरंजन सिंह गोली लगने से घायल हो गए।

दोनों ग्रामीणों को दसूया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दसूया के थाना प्रभारी (एसएचओ) निरीक्षक राजिंदर सिंह ने बताया कि झड़प के दौरान लगभग 30 से 35 ग्रामीणों ने छापा मारने वाली पुलिस टीम से हथियार छीनने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दसूया थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1) (किसी लोक सेवक के कर्तव्य के निर्वहन में बाधा पहुंचाने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना), 221 (लोक सेवक के काम में बाधा डालना), 132 (लोक सेवक पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 109 (हत्या का प्रयास) और 190 (अवैध रूप से एकत्रित होना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा

सुरभि नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles