26 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

रंगकर्मी रतन थियम के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक

Newsरंगकर्मी रतन थियम के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक

कोलकाता, 23 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मणिपुरी रंगमंच के दिग्गज कलाकार रतन थियम के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके मित्रों तथा परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

बनर्जी ने थियम को असली दिग्गज कलाकार बताया जिन्होंने मणिपुरी रंगमंच को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘परंपरा और प्रयोग के उनके अनूठे मिश्रण ने भारतीय प्रदर्शन कलाओं को काफी समृद्ध किया और दुनिया भर में इसकी गूंज सुनाई दी।’’

पश्चिम बंगाल के रंगमंच जगत ने भी थियम के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से प्रदर्शन कला में खालीपन आ गया है।

कोलकाता के प्रख्यात रंगमंच कलाकार रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता ने थियम के साथ लंबे जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि जब वह कोलकाता आते थे तो उनके साथ मंचीय नाटकों पर चर्चा करते थे।

रंगमंच कलाकार कौशिक सेन कहा, ‘‘मुझे याद है कि हम दोनों ने ही मैकबेथ को अपनी-अपनी प्रस्तुतियों में रूपांतरित किया था। मुझे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में आयोजित एक संगोष्ठी में उनसे मिलने का भी मौका मिला था।’’

मणिपुर के प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार और ‘पद्मश्री’ से सम्मानित रतन थियम का मंगलवार देर रात एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

भाषा धीरज शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles