23.9 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

वैश्विक यूपीआई-आधारित भुगतान मंच लाने के लिए पेपाल, एनपीसीआई इंटरनेशनल में समझौता

Newsवैश्विक यूपीआई-आधारित भुगतान मंच लाने के लिए पेपाल, एनपीसीआई इंटरनेशनल में समझौता

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) वैश्विक भुगतान कंपनी पेपाल ने बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ पेपाल वर्ल्ड के मंच पर यूपीआई के एकीकरण के लिए एक समझौते की घोषणा की। इसके तहत सीमापार निर्बाध भुगतान संभव हो सकेगा।

यह कंपनी द्वारा शुरू की गई वैश्विक साझेदारियों की उस शृंखला के तहत है जो दुनिया की कई सबसे बड़ी भुगतान प्रणालियों और डिजिटल वॉलेट को एक ही मंच पर जोड़ेगी। इसकी शुरुआत पेपाल और वेनमो के साथ अंतर-परिचालन से होगी।

पेपाल ने बयान में कहा कि, दोनों मंचों के वैश्विक स्तर पर संयुक्त रूप से लगभग दो अरब उपयोगकर्ता हैं।

इसमें कहा गया है कि इस घोषणा में पेपाल वर्ल्ड के लिए दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है और बताया गया है कि यह किस प्रकार लोगों के पैसे भेजने, ऑनलाइन, स्टोर में खरीदारी करने तथा सीमा के पार एआई एजेंट के साथ काम करने के तरीके को बदल देगा।

पेपाल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलेक्स क्रिस ने कहा कि सीमापार धन स्थानांतरित करने की चुनौती अविश्वसनीय रूप से जटिल है, फिर भी यह मंच लगभग दो अरब उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए इसे सरल बना देगा।

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा कि पेपाल वर्ल्ड के मंच पर यूपीआई का एकीकरण यूपीआई के वैश्विक विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles