23.9 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

रीन्यू की संस्थापक वैशाली निगम सिन्हा यूएनजीसीएनआई की अध्यक्ष चुनी गयीं

Newsरीन्यू की संस्थापक वैशाली निगम सिन्हा यूएनजीसीएनआई की अध्यक्ष चुनी गयीं

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी रीन्यू की सह-संस्थापक वैशाली निगम सिन्हा संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (यूएनजीसीएनआई) की अध्यक्ष चुनी गयी हैं। वह इस पद पर चुनी जाने वाली निजी क्षेत्र की पहली विशेषज्ञ बन गई हैं।

यूएनजीसीएनआई ने बयान में कहा कि ग्लोबल कॉम्पैक्ट के इंडियन कंट्री नेटवर्क ने 2025-27 के कार्यकाल के लिए अपनी नई संचालन परिषद के गठन की घोषणा की है।

इस पद के लिए चुने जाने के साथ, सिन्हा दो दशक से भी अधिक समय में यूएनजीसीएनआई की अध्यक्षता संभालने वाली भारत के निजी क्षेत्र की पहली प्रमुख बन गई हैं।

इसमें कहा गया है कि नवनिर्वाचित 12-सदस्यीय परिषद में कॉरपोरेट, गैर-लाभकारी संगठनों, परामर्शदाताओं और शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हैं, जो भारत में पर्यावरण अनुकूल व्यापार गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक बहु-पक्षीय दृष्टिकोण लाता है।

सिन्हा की अध्यक्षता में, परिषद सभी सदस्यों द्वारा वैश्विक पहल ‘फॉरवर्ड फस्टर’ को अपनाने और इसके लक्ष्यों के पालन में उनके सहयोग की दिशा में काम करेगी।

यह जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था के अपने उपायों में स्त्री-पुरूष समानता के प्रयासों के विस्तार पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।

यूएनजीसीएनआई मानवाधिकार, श्रम, पर्यावरण और भ्रष्टाचार-निरोधक 10 सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इसके सदस्यों की संख्या 361 है। मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में शाखाओं के साथ, यह नेटवर्क भारतीय कॉरपोरेट गतिविधियों को वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप बनाने के लिए काम करते हुए लगातार अपने राष्ट्रीय प्रभाव का विस्तार कर रहा है।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles