नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी का यह रुख है कि वह जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने तक उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने वादे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली सुनिश्चित करनी चाहिए।
सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार है, जिसमें कांग्रेस ने तय किया है कि जब तक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा, हम कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे।’’
कांग्रेस और नेशनल कॉन्ंफ्रेस दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, हालांकि कांग्रेस का कोई सदस्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं है।
सिंह ने दावा किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में आज हालात इतने बुरे हैं कि मुख्यमंत्री को पुलिस रोक देती है, सरकार की कोई फाइल उपराज्यपाल की स्वीकृति के बिना आगे नहीं बढ़ पाती है।’’
उन्होंने कहा कि जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना बहुत जरूरी है।
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘‘कांग्रेस लगातार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है। इस बारे में 5 अगस्त 2019 को कांग्रेस कार्य समिति का प्रस्ताव भी पास हुआ था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।’’
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने इस मांग को लेकर मंगलवार को यहां जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था।
भाषा हक
हक नेत्रपाल
नेत्रपाल