ठाणे, 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस ने देह व्यापार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला एजेंट को गिरफ्तार किया है और उसके चंगुल से तीन युवतियों को मुक्त कराया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैशाली गोर्डे ने बताया कि पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुंब्रा रेलवे पुल के पास जाल बिछाया और एक महिला एजेंट को गिरफ्तार कर लिया।
गोर्डे के मुताबिक, अभियान के दौरान पुलिस ने देह व्यापार में धकेली जा रही तीन युवतियों को बचाया और उन्हें एक आश्रय गृह भेज दिया।
उन्होंने बताया कि महिला एजेंट के खिलाफ मुंब्रा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-143 (मानव तस्करी) और अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम (पीआईटीए) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा पारुल नेत्रपाल रंजन
रंजन