23.9 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

संरा की शीर्ष अदालत ने जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक मुकदमे में परामर्श देने के लिए सुनवाई शुरू की

Newsसंरा की शीर्ष अदालत ने जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक मुकदमे में परामर्श देने के लिए सुनवाई शुरू की

द हेग, 23 जुलाई (एपी) संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए राष्ट्रों के दायित्वों और ऐसा न करने पर उनके द्वारा सामना किए जाने वाले परिणामों से जुड़े एक ऐतिहासिक मुकदमे में परामर्श देने के लिए सुनवाई शुरू कर दी है।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष द्वारा इस गैर-बाध्यकारी परामर्श को पढ़े जाने की उम्मीद है, जिसे अंतरराष्ट्रीय जलवायु कानून में एक संभावित मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। यह निर्णय घरेलू मुकदमों और निवेश समझौतों जैसे कानूनी उपायों सहित अन्य कानूनी कार्रवाइयों का आधार बन सकता है।

इस मुकदमे का नेतृत्व प्रशांत द्वीपीय देश वानुअतु द्वारा किया जा रहा है तथा इसे 130 से अधिक देशों का समर्थन प्राप्त है।

संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश, जिनमें अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जक देश भी शामिल हैं, इस न्यायालय में पक्षकार हैं।

न्यायालय के बाहर जलवायु कार्यकर्ता भी एकत्रित हुए हैं।

एपी शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles