23.9 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

ब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ1’ ने भारत में 100 करोड़ रुपये कमाए

Newsब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ1’ ने भारत में 100 करोड़ रुपये कमाए

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट की खेल पर आधारित फिल्म ‘एफ1’ भारत में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो- इंडिया ने यह जानकारी दी।

जोसेफ कोसिंस्की के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 जून को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

स्टूडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की कमाई के नए आंकड़े साझा किए।

स्टूडियो ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘कोई रुकावट नहीं। कोई धीमापन नहीं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पूरी रफ्तार से जारी!’

फिल्म में पिट ने पूर्व फार्मूला वन ड्राइवर सन्नी हेस की भूमिका निभाई है जो एक घातक दुर्घटना के चलते 30 साल तक खेल से दूर रहने के बाद एक युवा खिलाड़ी को प्रशिक्षित करने और अपने दोस्त की संघर्षरत टीम को टूटने से बचाने में मदद के लिए वापसी करता है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles