नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा)भारत और नेपाल ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन की समीक्षा की है तथा इन्हें और मजबूत करने पर सहमति जताई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक 22 जुलाई को भारत और नेपाल के गृह सचिव स्तर की बैठक में यह चर्चा हुई।
इसके मुताबिक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने किया जबकि नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवादी ने किया।
बयान के मुताबिक वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग के साथ-साथ सीमा प्रबंधन के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की तथा इसे और मजबूत करने पर सहमति जताई।
बयान के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच चर्चा में सीमा स्तंभों की मरम्मत और रखरखाव, सीमा पार आपराधिक गतिविधियों, सीमा जिला समन्वय समितियों के कामकाज, सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, विशेष रूप से एकीकृत जांच चौकियों, सड़कों और रेलवे नेटवर्क, विभिन्न सुरक्षा संबंधी संस्थानों के सशक्तीकरण और क्षमता निर्माण, आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों से संबंधित मुद्दे शामिल थे।
बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर समझौते के मसौदे को अंतिम रूप दिए जाने का स्वागत किया तथा संशोधित प्रत्यर्पण संधि को शीघ्र पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की।
बैठक के दौरान दोनों पक्ष ने अगली गृह सचिव स्तर की वार्ता नेपाल में आपसी सहमति से तय तिथि पर आयोजित करने पर रजामंदी जताई।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत