26 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

संगीतकार रहमान ने अपने कार्यक्रम में कोल्डप्ले ‘किस कैम’ पर चुटकी ली

Newsसंगीतकार रहमान ने अपने कार्यक्रम में कोल्डप्ले ‘किस कैम’ पर चुटकी ली

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने अमेरिका के टाकोमा डोम में एक प्रस्तुति के दौरान दर्शकों की ओर कैमरा घूमने पर चुटकी लेते हुए ‘कोल्डप्ले कॉन्सर्ट’ के ‘किस कैम’ विवाद का मज़ाकिया अंदाज़ में ज़िक्र किया।

रहमान इन दिनों अपने वंडरमेंट टूर के लिए अमेरिका में हैं।

अट्ठावन वर्षीय गायक ने कहा, ‘‘मैं आप लोगों को मुसीबत में नहीं डालूंगा। चिंता मत कीजिए।’’ उनके इतना कहते ही कार्यक्रम स्थल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा।

रहमान कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान पिछले सप्ताह हुई घटना का जिक्र कर रहे थे। समारोह के दौरान कार्यक्रम को कवर कर रहे कैमरे पर एक कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उसी कंपनी की मानव संसाधन (एचआर) विभाग प्रमुख को पीछे से पकड़ते हुए दिखे। हालांकि दोनों को जैसे ही ”किस कैम” पर दिखने का अंदाजा हुए तो वे हाथ छुड़ाकर बचते नजर आए।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ‘मीम’ की बाढ़ आ गई थी।

रहमान इस समय उत्तरी अमेरिका में अपने वंडरमेंट टूर पर हैं और अमेरिका तथा कनाडा के प्रमुख शहरों में कार्यक्रम प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles