नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 14.7 प्रतिशत बढ़कर 331.75 करोड़ रुपये रहा है।
टाटा समूह की इकाई टीसीपीएल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। कंपनी को एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 289.25 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 4,778.91 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4,352.07 करोड़ रुपये थी।
टीसीपीएल का कुल व्यय आलोच्य तिमाही में 10.9 प्रतिशत बढ़कर 4,354.66 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील डिसूजा ने कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में दहाई अंक में शुद्ध लाभ वृद्धि के साथ राजस्व में भी 10 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान, हमने चाय और नमक, दोनों क्षेत्रों में भारतीय कारोबार में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की, जो मात्रा वृद्धि के कारण संभव हुई। टाटा संपन्न ने अपनी मजबूत प्रगति जारी रखी है…।’’
भाषा रमण अजय
अजय