26 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

एमएसएमई को व्यापार उपचार उपायों के प्रति जागरूक करने को कार्यशाला का आयोजन

Newsएमएसएमई को व्यापार उपचार उपायों के प्रति जागरूक करने को कार्यशाला का आयोजन

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को माल की डंपिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए उपलब्ध व्यापार उपचार उपायों के प्रति संवेदनशील बनाने को एक कार्यशाला का आयोजन किया।

व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) इन मुद्दों के लिए मंत्रालय की एक इकाई है।

इसने कहा, ‘‘कार्यशाला का मुख्य विषय, एमएसएमई क्षेत्र को उपलब्ध व्यापार सुधार माध्यमों के बारे में जानकारी प्रदान करना, उनके सामने मौजूद चुनौतियों पर चर्चा को सुगम बनाना और अनुचित व्यापार व्यवहार के खिलाफ उनकी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ठोस उपाय तलाशना था।’’

इस कार्यक्रम में डीजीटीआर के पूर्व महानिदेशक अनंत स्वरूप और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियम प्रभाग की निदेशक एंड्रिया मैस्ट्रोमैटियो सहित अन्य विशेषज्ञ भी शामिल हुए।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles