26 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

दिल्ली के तिलक नगर में सीलिंग के लिए ‘आप’ विधायक ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

Newsदिल्ली के तिलक नगर में सीलिंग के लिए ‘आप’ विधायक ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने बुधवार को दिल्ली की भाजपा सरकार पर ‘लोकतंत्र को कुचलने’ और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना बाजारों में ‘मनमाने’ सीलिंग अभियान चलाकर छोटे व्यापारियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

इन आरोपों पर दिल्ली सरकार या सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तिलक नगर बाजार में एक दुकान को राजस्व विभाग ने बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए सील कर दिया, जो प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का ‘स्पष्ट उल्लंघन’ है।

उन्होंने यह टिप्पणी शहर के कुछ हिस्सों में अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर बढ़ते तनाव के बीच की है। विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि इस कार्रवाई से निम्न आय वर्ग के समुदाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

सिंह ने कहा, “मंगलवार शाम करीब चार बजे मुझे तिलक नगर बाजार के दुकानदारों का फोन आया कि एक टीम दुकान सील करने आई है। वहां पहुंचने पर पता चला कि पटेल नगर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के साथ आई टीम ने दुकान सील करनी शुरू कर दी है।”

‘आप’ के नेता ने दावा किया कि कार्रवाई से पहले दुकानदार को कोई कारण बताओ नोटिस नहीं दिया गया था।

उन्होंने कहा, “विधायक के रूप में यह मेरा चौथा कार्यकाल है और मैंने पहले कभी इस तरह कानून की अनदेखी होते नहीं देखी।”

सिंह ने कहा, “दुकान के बाहर रखे एक अस्थायी काउंटर को अतिक्रमण बताया गया और तुरंत सीलिंग शुरू कर दी गई। यह अत्याचार के सिवा और कुछ नहीं है।”

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles