देहरादून, 23 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ शिक्षाविद नवीन चंद्र लोहनी को बुधवार को हल्द्वानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया।
पद पर उनकी नियुक्ति को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने अपनी मंजूरी दे दी ।
मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले लोहनी वर्तमान में मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत हैं ।
उन्हें शिक्षण कार्य का 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है । उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए की गयी है।
भाषा दीप्ति नोमान
नोमान