ठाणे, 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके के एक वकील से दो लोगों ने अनुष्ठान के जरिये ‘धन दोगुना’ करने के नाम पर कथित रूप से 20 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर क्षेत्र में 22 जुलाई को हुई जहां आरोपियों ने एक फ्लैट में ‘धार्मिक अनुष्ठान’ का नाटक रचकर वकील को कमरे में बंद कर दिया और रकम लेकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रे़मसिंह साधु महाराज (उम्र लगभग 40 वर्ष) और अनंत रामचंद्र नरहरी (65) से वकील की पहचान एक परिचित के माध्यम से हुई थी।
सहायक पुलिस निरीक्षक नारायण पालमपल्ले ने बताया कि प्रे़मसिंह ने वकील को यह विश्वास दिलाया कि उसके पास विशेष आध्यात्मिक शक्तियां हैं और वह एक पवित्र अनुष्ठान के माध्यम से उसकी राशि को दोगुना कर सकता है।
आरोपियों ने 22 जुलाई को वकील को सीबीडी बेलापुर के एक फ्लैट पर शाम 6 से आठ बजे के बीच बुलाया और यहां देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों के साथ अनुष्ठान के लिए स्थल तैयार किया। अनु्ष्ठान के दौरान वकील से कहा गया कि वह 20 लाख रुपये मूर्तियों के सामने रखे और मंत्र का जाप करते हुए खुद को अंदर के कमरे में बंद कर ले।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब वकील पूजा में लीन था, तभी दोनों आरोपी चुपचाप पैसे लेकर वहां से फरार हो गए और फ्लैट को बाहर से बंद कर दिया। कुछ समय बाद जब वकील को शक हुआ, तो उसने किसी तरह अपने मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कमरे से बाहर निकाला।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश