नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) लैपटॉप और डेस्कटॉप की मरम्मत कर बिक्री करने वाली जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 8.99 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में 1,41,88,644 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 12,75,24,978 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 18.85 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा 8.89 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 1.68 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 138 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी का 460 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 जुलाई को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,700 करोड़ रुपये से अधिक का है।
यह आईपीओ 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 25.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों के वित्तपोषण और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय