गोरखपुर (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को गोरखपुर और संत कबीर नगर के प्रमुख शिव मंदिरों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप गोरखपुर और संत कबीर नगर के प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए उमड़े श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने के लिए एक हेलीकॉप्टर लाया गया था। यह कदम श्रद्धालुओं के आध्यात्मिक उत्साह के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये उठाया गया है।
बयान के अनुसार, गोरखपुर के जिन मंदिरों पर पुष्प वर्षा की गई उनमें गोरखनाथ मंदिर, प्राचीन मानसरोवर मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, झारखंडी महादेव मंदिर, भौवापार स्थित मुंजेश्वर नाथ मंदिर और पिपराइच स्थित मटेश्वर शिव मंदिर शामिल हैं। इसके अलावा संत कबीर नगर में तामेश्वर नाथ मंदिर पर भी पुष्प वर्षा की गई।
यह पहल सावन माह के दौरान चलाए जा रहे एक व्यापक अभियान का हिस्सा है जिसके तहत राज्य भर में कावड़ यात्रियों और शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया जा रहा है।
भाषा सलीम नोमान
नोमान