नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) रेल मंत्रालय ने दक्षिण दिल्ली में पालम और शाहबाद रेलवे क्रॉसिंग पर ‘रोड अंडर ब्रिज’ (आरयूबी) के निर्माण के वास्ते विस्तृत अनुमान को मंजूरी दे दी है। सरकार ने बुधवार को संसद को यह जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी के निर्माण का मुद्दा उठाया था। उनके अनुसार, इन स्थानों पर रोजाना हजारों लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिल्ली-रेवाड़ी खंड पर पालम रेलवे क्रॉसिंग और शाहबाद रेलवे क्रॉसिंग की जगह ‘रोड अंडर ब्रिज’ के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है।
मंत्री ने बताया कि दोनों कार्यों के लिए विस्तृत अनुमान स्वीकृत हो चुके हैं।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश