नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार उसे पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह थाने पर सात अप्रैल को हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा, “अमृतसर का निवासी आरोपी आकाशदीप सिंह उर्फ बज को 22 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया।”
अधिकारी ने बताया कि आकाशदीप सिंह पर पहले भी विशेष प्रकोष्ठ ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
उन्होंने कहा, “हम हमले में उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं।”
आकाशदीप सिंह इंदौर में एक निर्माण स्थल पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था। उसकी गतिविधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
कौशिक ने कहा, “आकाशदीप प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा है। उसने बटाला में हुए ग्रेनेड हमले में भी अपनी संलिप्तता कबूल की है।”
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इंदौर में सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले गुजरात और मध्य प्रदेश में उसकी गतिविधियों पर नजर रखी।
ग्रेनेड हमले के बाद सोशल मीडिया पर हैप्पी पचिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया नामक कुछ लोगों ने एक धमकी भरा पोस्ट शेयर कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। ये सभी कथित तौर पर बीकेआई से जुड़े हैं।
अधिकारी ने कहा, “पूछताछ के दौरान, सिंह ने खुलासा किया कि वह बीकेआई के लिए काम करने वाले एक विदेशी आका के संपर्क में था। दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बातचीत करते थे और सिंह को पंजाब व दिल्ली में आपराधिक और आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश मिल रहे थे।”
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश