मंगलुरु, 23 जुलाई (भाषा) कर्नाटक पुलिस ने मंगलुरु की जेल में अपने एक साथी कैदी के साथ मारपीट कर उससे बीस हजार रुपये की रंगदारी वसूलने के आरोप में चार अपराधियों के खिलाफ कर्नाटक संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (केसीओसीए) के सख्त प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार रेड्डी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि बार्के पुलिस थाने में दर्ज जबरन वसूली के इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़े कर्नाटक संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (केसीओसीए) के प्रावधानों को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जेल में बंद अपने ही एक साथी कैदी से मारपीट कर जबरन वसूली करने के आरोप में इन चारों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
भाषा
इन्दु, रवि कांत नोमान रवि कांत