26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

कांवड़ मेला संपन्न, पखवाड़ेभर में 4.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे

Newsकांवड़ मेला संपन्न, पखवाड़ेभर में 4.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे

हरिद्वार, 23 जुलाई (भाषा) हरिद्वार में ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों की गूंज के बीच पखवाड़े भर चला कांवड़ मेला बुधवार को सावन की शिवरात्रि के साथ ही संपन्न हो गया जहां लाखों श्रद्धालु शिवालयों में गंगा जल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़े।

मेला नियंत्रण कक्ष के सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा जल लेने के लिए पिछले 15 दिनों में 4.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे ।

एक मान्यता के अनुसार, अपने ससुर राजा दक्ष को दिए एक वचन के अनुरूप भगवान शिव पूरे सावन महीने में कनखल में ही निवास करते हैं और इसलिए सबसे अद्भुत नजारा भगवान शिव की ससुराल दक्षप्रजापति महादेव मंदिर में ही नजर आया । यहां पूरा मंदिर परिसर भगवामय था और तड़के से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें लग गयीं थीं ।

इसके अलावा, दरिद्र भंजन मंदिर, तिलभांडेश्वर मंदिर, बिल्वकेश्वर, नीलेश्वर और गौरीशंकर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी ।

‘बम बम भोले’ के जयघोष के बीच हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित कई अधिकारियों ने भी हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया और वहां से जल लेकर दक्ष मंदिर में जलाभिषेक कर कांवड़ मेले के बिना किसी बाधा के संपन्न होने पर मां गंगा का आभार जताया।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles