26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

गुजरात में लंबे समय तक सत्ता में रहने से बीजेपी ‘भ्रष्ट’ हुई: केजरीवाल

Newsगुजरात में लंबे समय तक सत्ता में रहने से बीजेपी 'भ्रष्ट' हुई: केजरीवाल

मोडासा (गुजरात), 23 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि गुजरात में लंबे समय से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘भ्रष्ट’ हो गई है और उसमें अहंकार आ गया है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा गुजरात में “साथ-साथ” हैं और दोनों पिछले कई वर्षों से राज्य में गठबंधन सरकार चला रहे हैं।

गुजरात के अरावली जिले के मोडासा शहर में डेरी किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “भाजपा सबसे भ्रष्ट है। वह पशुपालकों को उनके दूध की पूरी कीमत न दिलाकर उनका पैसा हड़प रही है।”

उन्होंने कहा, “आप डेरी सहकारी समितियों में जो दूध बेचने जाते हैं, उसके लिए वे आपको प्रति किलोग्राम वसा के हिसाब से भुगतान करते हैं। लेकिन मुझे पता चला है कि अगर आपके दूध में 7.5 फीसदी प्रति किलोग्राम वसा है, तो वे आपको केवल 7 फीसदी प्रति किलोग्राम वसा के हिसाब से भुगतान करते हैं और आपके हजारों रुपये हड़प लेते हैं।”

केजरीवाल उन डेरी किसानों के बारे में बोल रहे थे, जो गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) को दूध बेचते हैं। जीसीएमएमएफ अमूल ब्रांड नाम से अपने उत्पादों का विपणन करता है।

‘आप’ नेता ने कहा कि डेरी सहकारी समितियों पर वास्तव में किसानों का नियंत्रण होना चाहिए, लेकिन गुजरात में भाजपा नेताओं ने इन निकायों पर कब्जा कर लिया है।

उन्होंने दावा किया, “इन डेरी सहकारी समितियों को नियंत्रित करने वाले भ्रष्ट भाजपा नेता आपका पैसा हड़प रहे हैं। इस साल (जीसीएमएमएफ की घटक साबर डेरी की ओर से) मामूली बोनस की घोषणा किए जाने के बाद डेरी किसानों को आंदोलन करना पड़ा। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि केजरीवाल यहां आ रहे हैं, तो उन्होंने बोनस बढ़ा दिया।”

केजरीवाल ने कहा कि पहले कांग्रेस ने कई वर्षों तक गुजरात पर शासन किया, लेकिन जब किसानों ने आंदोलन शुरू किया और पुलिस ने उन्हें दबाने की कोशिश में उन पर गोलीबारी की, तो पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा।

उन्होंने कहा, “इसी तरह अब भाजपा गुजरात में किसानों को कुचलने की कोशिश कर रही है। उसके (सत्ता में) गिने-चुने दिन बचे रह गए हैं। राज्य पर करीब 30 साल तक शासन करने के बाद उनमें अहंकार आ गया है।”

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ‘आप’ की पूर्व सहयोगी कांग्रेस गुजरात में भाजपा के साथ मिलीभगत कर रही है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस और भाजपा राज्य में गठबंधन सरकार चला रही हैं।”

केजरीवाल ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि गुजरात में बदलाव की चाह रखने वाले लोगों के लिए “भ्रष्टाचार मुक्त” ‘आप’ ही एकमात्र विकल्प है।

राज्य में 2027 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सभा में केजरीवाल के साथ पार्टी सहयोगी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित अन्य नेता मौजूदा थे।

भाषा पारुल प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles