अगरतला, 23 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा के लोकसभा सदस्य बिप्लब कुमार देब ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नयी दिल्ली में मुलाकात कर राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों व विकास परियोजनाओं पर चर्चा की।
देब ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने शाह के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहुत उपयोगी चर्चा की।
हालांकि इन मुलाकातों का ब्यौरा नहीं दिया गया, लेकिन सांसद ने बैठक को ‘उत्पादक’ बताते हुए कहा कि इसमें त्रिपुरा-केंद्रित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने बताया कि गडकरी के साथ बैठक के दौरान त्रिपुरा में से जुड़ी विभिन्न सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
बिप्लब देब ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चूंकि पूर्वोत्तर राज्य में भारी वर्षा होती है, इसलिए प्रतिकूल मौसम की स्थिति को झेलने में सक्षम टिकाऊ आरसीसी सड़कों के निर्माण की योजना तैयार की जानी चाहिए।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश