26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

सभी विधानसभा क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री शर्मा

Newsसभी विधानसभा क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर, 23 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि राजस्‍थान विकास की नई गाथा लिख रहा है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार राज्य के विकास के प्रत्येक संकल्प को सिद्धि तक पहुंचा रही है।

शर्मा ने कहा, “हमारी सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्याप्त बजटीय प्रावधान किए हैं और यह ‘डबल इंजन’ की सरकार ऐतिहासिक फैसले लेकर राजस्थान को एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाने की तरफ अग्रसर है।”

मुख्यमंत्री बुधवार को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा की कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व में हमारी सरकार ‘विकसित भारत-विकसित राजस्‍थान 2047’ के लक्ष्‍य को लेकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करते हैं। वर्ष 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं।”

शर्मा ने कहा कि प्रदेश की प्राथमिकताओं को समझते हुए बिजली एवं पानी के क्षेत्र में सरकार निरंतर निर्णय ले रही है। सरकार महिला, किसान, युवा एवं गरीब के कल्याण के लिए काम कर रही है। हमने पांच साल के कार्यकाल में युवाओं को चार लाख सरकारी और छह लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।”

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के 475 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यां का ऑनलाइन माध्यम से लोकार्पण-शिलान्यास किया।

शर्मा ने कार्यक्रम के बाद निम्बाहेड़ा में अहिंसा सर्किल स्थित एक दुकान पर रुककर चाय पी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों एवं युवाओं से बात की।

शर्मा ने चाय का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles