आइजोल, 23 जुलाई (भाषा) मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला मानी जाने वाली फेमियांग का 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया। समुदाय के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
फेमियांग ने मंगलवार को दक्षिण मिजोरम के लॉन्ग्तलाई जिले में पंगखुआ गांव स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
गांव के नेताओं ने बताया कि अभिलेखों के अनुसार, फेमियांग का जन्म 1908 में हुआ था और उनका विवाह दिवंगत हेइनावना से हुआ था तथा उनके आठ बच्चे थे।
उन्होंने बताया कि फेमियांग के 51 पोते-पोतियां, 122 प्रपौत्र-प्रपौत्रियां हैं, जबकि प्रपौत्र-प्रपौत्रियों के भी 22 बच्चे हैं।
उन्होंने ने कहा कि नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए उन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया था।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल