26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

सीडीएस ने लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अग्निवीर के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

Newsसीडीएस ने लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अग्निवीर के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कुछ दिन पहले लद्दाख में ड्यूटी करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अग्निवीर हरिओम नागर के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ (एचक्यू आईडीएस) ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सशस्त्र बल दुख की इस घड़ी में उनके साथ “दृढ़ता से खड़ा है”।

सेना की लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने 21 जुलाई को कहा था कि उन्होंने 20 जुलाई को “लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया”।

मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ ने एक पोस्ट में कहा,“जनरल अनिल चौहान, सीडीएस और भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंक अग्निवीर हरिओम नागर के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने लद्दाख में ड्यूटी के दौरान अपना जीवन बलिदान कर दिया।” उसने भारतीय सेना द्वारा उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए एक अन्य पोस्ट को भी साझा किया।

एचक्यू आईडीएस ने कहा, “शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं; इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।”

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भी 21 जुलाई को अग्निवीर नागर के निधन पर शोक व्यक्त किया था।

भाषा प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles