सोलो (इंडोनेशिया), 23 जुलाई (भाषा) उभरती हुई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा ने बुधवार को यहां एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
इस महीने की शुरुआत में आयोवा में 2025 यूएस ओपन सुपर 300 में उपविजेता रही दूसरी वरीयता प्राप्त तन्वी शर्मा ने पहले दौर में बाई मिलने के बाद दूसरे दौर में यूएई की वैदेही कालिदासन को 21-6, 21-6 से हराया।
सोलह वर्षीय तन्वी शर्मा अपने अगले दौर में चीन की शि सी चेन से भिड़ेंगी।
वेन्नाला कलागोटला और तन्वी रेड्डी एंडलुरी ने भी शानदार जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई।
वेन्नाला ने कजाखस्तान की एलिसा कुलेशोवा को 21-6, 21-10 से हराया और फिर इंडोनेशिया की ऑबेर्टा जर्लिना को 21-18, 21-16 से शिकस्त दी। अब उनका सामना मलेशिया की 10वीं वरीयता प्राप्त इंग लेर की से होगा।
पहले दौर में बाई हासिल करने वाली तन्वी रेड्डी ने मकाऊ की उंग चेओक इयान को 21-9, 21-10 से हराया। अब उनका सामना तीसरे दौर में थाईलैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त यातावीमिन केटक्लिएंग से होगा।
पुरुष एकल में अंश नेगी और प्रणव राम नागलिंगम तीसरे दौर में पहुंच गए।
पहले दौर में बाई हासिल करने वाले नेगी ने सिंगापुर के डिंग हान जिन को 21-16, 21-15 से हराया। प्रणव भी सीधे दूसरे दौर में खेलने उतरे। उन्होंने म्यांमार के लाल जुइदिका को सीधे गेम में 21-15, 21-7 से हराया।
नेगी का तीसरे दौर में वियतनाम के मिन्ह सोन ले से मुकाबला होगा जबकि प्रणव का मुकाबला सिंगापुर के टी काई जे से होगा।
मिश्रित युगल में विष्णु केदार कोडे और कीर्ति मंचाला की भारतीय जोड़ी ने हांगकांग के चेंग यिंग किट और हंग हो यान की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 22-20, 16-21, 21-19 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरुष युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त भार्गव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू तथा भव्य छाबड़ा और सी लालरामसांगा की जोड़ी को पहले और दूसरे दोनों दौर में बाई मिली।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता