इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 जुलाई (भाषा) इंदौर में गुजरात के एक कारोबारी के कर्मचारी द्वारा कथित रूप से 4.80 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के जेवरात लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) राजेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि गुजरात के व्यापारी धर्मेंद्र ने अपने कर्मचारी मसरू रबारी के खिलाफ 4.80 करोड़ रुपये की कीमत वाले सोने के जेवरात लेकर फरार होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि कारोबारी ने रबारी को अपने एक मुनीम के साथ मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों के सुनारों को ये जेवरात बेचने भेजा था।
त्रिपाठी ने बताया,‘‘हफ्ता भर पहले जब मुनीम इंदौर में नाई की एक दुकान में हजामत कराने गया, तो रबारी ये जेवरात लेकर भाग गया।’’
उन्होंने बताया कि जब रबारी का कोई पता नहीं चला, तो जेवरात कारोबारी ने अमानत में खयानत के आरोप में पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।
त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को आरोपी के सीसीटीवी कैमरे के कुछ फुटेज मिले हैं जिनके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
भाषा हर्ष नोमान
नोमान