नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से लापता हुए नाबालिग दो लड़कों को बरामद कर लिया। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ये दो अलग-अलग मामले हैं। इनमें से 10 साल का एक लड़का अपने माता-पिता को बताए बगैर कुछ पड़ोसियों के साथ कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार चला गया था, जबकि दूसरे मामले में 13 साल के एक लड़के का स्कूल में अपने सहपाठी से झगड़ा हो गया था और वह परेशान होकर घर वापस नहीं लौटा।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में लड़का 12 जुलाई को डाबरी इलाके से लापता हुआ था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ करने पर पता चला कि लड़का पांचवीं कक्षा का छात्र है और उसके पिता दिल्ली के ओखला में एक निजी कंपनी में काम करते हैं जबकि मां गृहिणी हैं।’’
उसके पड़ोस के कुछ लड़के ‘कांवड़ यात्रा’ के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार जा रहे थे और उसने अपने माता-पिता को बताए बिना उनके साथ जाने का फैसला किया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वह 12 जुलाई को घर से निकला और अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार चला गया…।’’
पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई को दूसरी घटना में बुध विहार इलाके से एक लड़का लापता हो गया था, जो रिठाला इलाके में पाया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस लड़के का स्कूल में अपने एक सहपाठी से झगड़ा हो गया था। वह परेशान और निराश होकर घर नहीं लौटा। इसके बजाय, वह रोहिणी में अकेला घूमता रहा।’’
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल