26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

आंध्र प्रदेश के एसआईपीबी ने 20,216 करोड़ रुपये निवेश को मंजूरी दी

Newsआंध्र प्रदेश के एसआईपीबी ने 20,216 करोड़ रुपये निवेश को मंजूरी दी

अमरावती, 23 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित नौवीं एसआईपीबी बैठक में 20,216 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनसे 50,600 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) की बैठक में सिफी इन्फिनिटी स्पेसेज लिमिटेड, सत्व डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, बीवीएम एनर्जी एंड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड और एएनएसआर ग्लोबल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

बयान के मुताबिक, “राज्य में निवेश के लिए चार और कंपनियां आगे आई हैं। सिफी, सत्व, बीवीएम और एएनएसआर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने 20,216 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है।”

निवेश प्रस्तावों के तहत, सिफी इन्फिनिटी स्पेसेज लिमिटेड पहले चरण में 1,466 करोड़ रुपये और दूसरे चरण में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वह एक डेटा सेंटर स्थापित करेगी।

इसी तरह, सत्व डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से विशाखापत्तनम और मधुरवाड़ा में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की उम्मीद है। वहीं बीवीएम एनर्जी एंड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड की 1,250 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।

एएनएसआर ग्लोबल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की भी विशाखापत्तनम और मधुरवाड़ा में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।

बयान के अनुसार, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने अब तक राज्य में एसआईपीबी मार्ग के जरिये 113 परियोजनाओं के तहत लगभग छह लाख करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles