लातूर, 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में छावा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजयकुमार घाटगे की कथित तौर पर पिटाई करने के बाद पिछले तीन दिनों से फरार चल रहे राकांपा नेता सूरज चव्हाण ने बुधवार को लातूर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सूरज चव्हाण को नोटिस जारी कर जाने की इजाजत दे दी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर चव्हाण और दस अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
इस हमले को लेकर उपजे आक्रोश के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निर्देश पर चव्हाण ने राकांपा की युवा शाखा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ सूरज चव्हाण ने सुबह विवेकानंद चौक थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने 11 में से नौ आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली है। जरूरत पड़ने पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। ’’
छावा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजयकुमार घाटगे ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के सामने मेज पर ताश के पत्ते फेंके थे, जिसके बाद चव्हाण और राकांपा के अन्य सदस्यों ने उनकी पिटाई कर दी थी।
घाटगे और छावा संगठन के अन्य सदस्य राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश