मुंबई, 23 जुलाई (भाषा) शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने अपने निदेशक मंडल में तीन नए सदस्यों को नियुक्त किया है। कंपनी ने जल्द आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है।
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने दो वरिष्ठ प्रबंधन कर्मियों प्रहर्ष चंद्रा (पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य व्यवसाय अधिकारी) और गौरव जैथलिया (पूर्णकालिक निदेशक और व्यवसाय रणनीति प्रमुख) को अपने निदेशक मंडल में शामिल किया है।
उनकी पदोन्नति, बोर्ड स्तर पर दीर्घकालिक वृद्धि और व्यावसायिक अंतर्दृष्टि के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
बेंगलुरु स्थित शैडोफैक्स ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता को भी गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
शैडोफैक्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक बंसल ने कहा, “हमारे दो वरिष्ठ प्रबंधन कर्मियों, प्रहर्ष चंद्रा और गौरव जैथलिया के दिनकर गुप्ता के साथ निदेशक मंडल में शामिल होने से हमारे नेतृत्व में अत्यधिक गहराई आई है। साथ मिलकर, वे संस्थागत ज्ञान, रणनीतिक दूरदर्शिता और शासन विशेषज्ञता का एक शक्तिशाली मिश्रण लेकर आते हैं।”
सूत्रों के अनुसार, शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने इसी महीने गोपनीय माध्यम से आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से 2,000-2,500 करोड़ रुपये जुटाना है।
भाषा अनुराग अजय
अजय