26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

कोलकाता के 127 साल पुराने रॉक्सी सिनेमा का जीर्णोद्धार किया जाएगा

Newsकोलकाता के 127 साल पुराने रॉक्सी सिनेमा का जीर्णोद्धार किया जाएगा

कोलकाता, 23 जुलाई (भाषा) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) और क्रेडाई कोलकाता ने न्यू मार्केट के पास स्थित 127 साल पुराने रॉक्सी सिनेमा के जीर्णोद्धार के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एकल पर्दे वाले रॉक्सी सिनेमा की स्थापना 1908 में एक ओपेरा हाउस के रूप में की गई थी। 1941 में इसे एक सिनेमाघर का रूप दे दिया गया।

अतीत में केएमसी ने दो अन्य सिनेमाघरों-स्टार और मिनर्वा-का भी जीर्णोद्धार किया था।

एमओयू के मुताबिक, कोलकाता और आसपास के जिलों की रियल एस्टेट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रेडाई कोलकाता ने रॉक्सी सिनेमा के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपये देने का वादा किया है।

क्रेडाई कोलकाता मुख्य रूप से शहर में स्थित एक वास्तुकला फर्म के माध्यम से आर्ट डेको शैली की इमारत के आंतरिक जीर्णोद्धार के लिए धन मुहैया कराएगा, जबकि केएमसी बाहरी सिविल कार्य की देखरेख करेगा और अपनी हेरिटेज समिति के मार्गदर्शन में जीर्णोद्धार कार्य की निगरानी करेगा।

कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम ने रॉक्सी सिनेमा के जीर्णोद्धार के प्रयास को “शहर की विरासत को बहाल करने की एक महान पहल” बताया। उन्होंने इस पहल में क्रेडाई की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

क्रेडाई कोलकाता के अध्यक्ष सिद्धार्थ पंसारी ने कहा कि संगठन न केवल नये विकास के लिए, बल्कि शहर की वास्तुशिल्प विरासत के संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि हमारे सदस्य रॉक्सी सिनेमा के जीर्णोद्धार जैसे ऐतिहासिक काम के लिए आगे आ रहे हैं और हम आशा करते हैं कि यह सहयोग एक दीर्घकालिक प्रभाव पैदा करेगा।”

रॉक्सी सिनेमा का जीर्णोद्धार कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।

भाषा पारुल रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles