26 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

असम शिक्षा क्षेत्र के लिए विश्व बैंक से 2,750 करोड़ रुपये का ऋण लेगा : मुख्यमंत्री हिमंत

Newsअसम शिक्षा क्षेत्र के लिए विश्व बैंक से 2,750 करोड़ रुपये का ऋण लेगा : मुख्यमंत्री हिमंत

डिब्रूगढ़ (असम), 23 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों के समर्थन के लिए विश्व बैंक से 2,750 करोड़ रुपये का ऋण लेगी।

यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि ऋण राशि का भुगतान केंद्र और राज्य सरकारें संयुक्त रूप से करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार ने राज्य के शिक्षा क्षेत्र के लिए विश्व बैंक से 2,750 करोड़ रुपये का ऋण लेने का फैसला किया है। केंद्र ऋण का 90 प्रतिशत चुकाएगा, जबकि शेष 275 करोड़ रुपये असम सरकार लौटाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस कोष से राज्य भर के 400 स्कूलों के पुनर्निर्माण पर प्रति स्कूल 3-5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, 1733 आंगनवाड़ी केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए प्रत्येक पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।’’

शर्मा ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने ‘थानों की समग्र छवि सुधार मिशन’ (एमओआईटीआरआई) योजना के तहत 150 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि योजना के पहले चरण में 73 पुलिस थानों का निर्माण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण में 46 पुलिस थानों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles