उत्तरकाशी, 23 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में यमुनोत्री के दर्शन करने के बाद गंगोत्री धाम की यात्रा पर जा रही महाराष्ट्र की एक महिला श्रद्धालु की रास्ते में तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बड़कोट के पुलिस थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि नासिक जिले की रहने वाली अरुणा (53) की मंगलवार को राड़ी में तबियत खराब हो गयी जिसके बाद उनके परिजन तत्काल अपने वाहन को वापस मोड़कर उन्हें बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि अरुणा की मृत्यु का कारण ह्रदयाघात बताया जा रहा है।
कठैत ने बताया कि यमुनोत्री के दर्शन करने के बाद अरुणा अपने परिवार के साथ गंगोत्री के लिए रवाना हुई थीं।
भाषा
सं, दीप्ति, रवि कांत रवि कांत