मुंबई, 23 जुलाई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने बुधवार को कहा कि पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 25,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाना बैंक और भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्वास का प्रतीक है।
शेट्टी ने एनएसई में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक इक्विटी निर्गम एसबीआई की मजबूत बुनियाद, जोखिम प्रबंधन और डिजिटल-प्रथम दृष्टिकोण में विश्वास को दर्शाता है।’’
उन्होंने बताया कि क्यूआईपी के जरिये जुटाई गई पूंजी बैंक की ऋण वृद्धि में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि क्यूआईपी से पहले भी बैंक छह लाख करोड़ रुपये तक की परिसंपत्ति वृद्धि करने की स्थिति में था और अब यह क्षमता और बढ़ गई है।
शेट्टी ने निवेशकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस निर्गम को 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं और इसे चार गुना से अधिक अभिदान मिला। इसमें दो-तिहाई निवेश विदेशी निवेशकों से आया।
मूडीज ने भी देश के सबसे बड़े बैंक की रेटिंग ‘बीएए-3’ पर बरकरार रखते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में 12 प्रतिशत ऋण वृद्धि की संभावना जताई है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय