27.7 C
Jaipur
Friday, July 25, 2025

वोक्स की यॉर्कर पैर पर लगने के बाद पंत हुए ‘रिटायर्ड हर्ट’

Newsवोक्स की यॉर्कर पैर पर लगने के बाद पंत हुए ‘रिटायर्ड हर्ट’

मैनचेस्टर, 23 जुलाई (भाषा) भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बुधवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर ले जाया गया।

पंत दाहिने पैर में चोट लगने के बाद बाहर गए और उस समय 48 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे। पहले उन्हें मैदान पर ही चिकित्सा दी गई, लेकिन उन्हें गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाया गया।

पंत के दाहिने पैर से खून निकलता हुआ दिखा और पैर में काफी सूजन भी थी। उनकी हालिया चोट के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है।

वोक्स की फुल लेंथ गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर लगी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पगबाधा की अपील की। लेकिन रिव्यू के बाद इस अपील को नकार दिया गया।

श्रृंखला में पंत को दूसरी बार चोट लगी है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। ध्रुव जुरेल ने तब स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपिंग की थी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles