नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) अल जजीरा मीडिया नेटवर्क ने पत्रकार समुदाय, प्रेस की स्वतंत्रता की वकालत करने वाले संगठनों और कानूनी निकायों से गाजा में मीडिया पेशेवरों के खिलाफ अपराधों और ‘जबरन भुखमरी’ को समाप्त करने के लिए ‘निर्णायक कार्रवाई’ का आह्वान किया है।
बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दोहा स्थित मीडिया नेटवर्क ने कहा कि 21 महीने से अधिक समय से इजराइल की बमबारी और गाजा के लगभग 20 लाख लोगों के समक्ष भुखमरी’ ने ‘पूरी आबादी को अस्तित्व के संकट के कगार पर पहुंचा दिया है।’
इसमें कहा गया है, ‘अल जजीरा मीडिया नेटवर्क पत्रकार समुदाय, प्रेस स्वतंत्रता संगठनों और संबंधित कानूनी निकायों से तत्काल प्रभाव से गाजा में पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों के खिलाफ जबरन भुखमरी और अपराधों को रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान करता है।’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस जारी ‘नरसंहार’ पर साहसपूर्वक रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों ने इन ‘अत्याचारों’ पर प्रकाश डालने के लिए अपने जीवन और अपने परिवारों की सुरक्षा को जोखिम में डाला है, ‘हालांकि, अब वे खुद को अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करते हुए पाते हैं।’’
इसमें कहा गया है कि 19 जुलाई को अल जजीरा के पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर ‘दिल दहला देने वाले’ संदेश पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिससे संकेत मिलता है कि उनके काम जारी रखने की क्षमता कम होती जा रही है।
गाजा में पत्रकारों की दुर्दशा पर टिप्पणी करते हुए अल जजीरा मीडिया नेटवर्क के महानिदेशक डॉ. मुस्तफा सौग ने कहा, ‘गाजा में साहसी पत्रकारों के प्रति हमारा यह दायित्व है कि हम उनकी आवाज को बुलंद करें और इजराइली बलों द्वारा जबरन भुखमरी के कगार पर पहुंचाने और लक्षित हत्याओं के कारण उन्हें जो असहनीय पीड़ा सहन करनी पड़ रही है, उसे समाप्त करें।’
मीडिया नेटवर्क ने संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश