नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली में अवामी लीग के नेताओं के एक समूह द्वारा बुधवार को कथित तौर पर ‘बांग्लादेश में नरसंहार’ से संबोधित किए जाने वाले एक निर्धारित संवाददाता सम्मेलन को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया।
आयोजकों ने बताया कि इस सप्ताह ढाका में हुए घातक विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस संवाददाता सम्मेलन को स्थगित किया गया है।
यह संवाददाता सम्मेलन ‘बांग्लादेश ह्यूमन राइट्स वॉच’ (बीएचआरडब्ल्यू) द्वारा आयोजित किया गया था।
बीएचआरडब्ल्यू के महासचिव व अमेरिका के रहने वाले मुहम्मद अली सिद्दीकी को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का करीबी माना जाता है।
कार्यक्रम स्थल पर कई पत्रकारों के एकत्र हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया।
सिद्दीकी ने बताया कि सोमवार को ढाका में हुए विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दिए जाने के मकसद से कार्यक्रम स्थगित किया गया।
भाषा यासिर रंजन
रंजन