लंदन, 23 जुलाई (एपी) उत्तरी आयरलैंड के एक ग्रामीण इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस और एंबुलेंस सेवा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उत्तरी आयरलैंड विधानसभा में उस क्षेत्र की सदस्य जेम्मा डोलन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसे ‘घरेलू घटना’ बताया।
उत्तरी आयरलैंड की पुलिस सेवा ने बताया कि राजधानी बेलफास्ट से करीब 120 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित मैग्यूरेसब्रिज गांव में हुई गोलीबारी की इस घटना से अब वहां लोगों को कोई खतरा नहीं है।
पुलिस सेवा के अनुसार स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह आठ बजे के बाद पुलिस और पैरामेडिक्स को गांव में घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि मौके पर पहुंचे चिकित्साकर्मियों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक एक घायल का इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक है।
पुलिस अधीक्षक रॉबर्ट मैकगोवन ने कहा, ‘‘चारों को गोली लगी और मैं पुष्टि कर सकता हूं कि चारों व्यक्ति एक ही घर के हैं।’’
उत्तरी आयरलैंड विधानसभा की एक अन्य सदस्य डेबोरा एर्स्किन ने कहा, ‘‘एक ग्रामीण, शांत इलाके’’ में हुई गोलीबारी से पूरा समुदाय ‘‘स्तब्ध’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह जो कुछ हुआ, उससे हर कोई बेहद आहत है।’’
एपी धीरज पवनेश
पवनेश