मैनचेस्टर, 23 जुलाई (भाषा) सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (61) के अर्धशतक से भारत ने बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट में स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 264 रन बना लिए।
ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रविंद्र जडेजा और शारदुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
केएल राहुल 44 रन और शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट झटके।
इंग्लैंड पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
भाषा नमिता
नमिता