नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) भारत और चीन ने बुधवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर समग्र स्थिति की समीक्षा की और सीमा संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता के लिए आधार तैयार किया।
यह समीक्षा दिल्ली में परामर्श एवं समन्वय कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की बैठक में की गई।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने इस साल के अंत में भारत में होने वाली विशेष प्रतिनिधियों की अगले दौर की वार्ता की भी तैयारी की।
विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीनी विदेश मंत्री वांग यी के भारत आने की संभावना है। वांग और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल इस वार्ता के विशेष प्रतिनिधि हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। उसने कहा कि दोनों देशों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द की सामान्य स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष ‘स्थापित तंत्रों के माध्यम से राजनयिक और सैन्य स्तरों पर सीमा मामलों से संबंधित मुद्दों पर नियमित आदान-प्रदान और संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए।’
मंत्रालय ने कहा, ‘प्रभावी सीमा प्रबंधन को आगे बढ़ाने और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से, दोनों पक्षों ने विशेष प्रतिनिधि वार्ता के पिछले 23वें दौर के दौरान सुझाए गए विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया।’
विशेष प्रतिनिधि वार्ता का पिछला दौर दिसंबर में चीन में हुआ था।
भाषा आशीष पारुल
पारुल