जयपुर, 23 जुलाई (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर जयपुर के सेंट्रल पार्क स्थित गांधी वाटिका संग्रहालय के रखरखाव में राज्य सरकार की कथित लापरवाही पर चिंता व्यक्त की है।
अपने पत्र में गहलोत ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही और रखरखाव की कमी के कारण महात्मा गांधी को समर्पित 80 करोड़ रुपये की यह इमारत पूरी तरह से उपयोग में नहीं आ रही है और इसका रखरखाव भी ठीक से नहीं हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में संग्रहालय के अपने दौरे के दौरान उन्होंने पाया कि परिसर में काफी हद तक देखभाल नहीं की जा रही है और बुनियादी ढांचे व कर्मचारियों की कमी है।
उन्होंने कहा कि कोई स्थायी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया है और संग्रहालय की देखरेख करने वाले सबसे वरिष्ठ अधिकारी भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में इस पद पर कार्यरत हैं।
गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन को दर्शाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करने वाले इस संग्रहालय में आगंतुकों की सहायता के लिए गाइड का अभाव है।
उन्होंने राजस्थान पर्यटन विकास निगम को सौंपे गए बंद पड़े कैफेटेरिया की भी ओर इशारा किया और इसे तुरंत चालू करने का आह्वान किया। गांधी वाटिका को महात्मा गांधी को समर्पित बेहतरीन संग्रहालयों में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार क्षमता है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत